YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

चाहर इस वर्ष हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने

चाहर इस वर्ष हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने

चाहर इस वर्ष हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने 
टीम इंडिया के  तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस वर्ष हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये हैं। इस साल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने भी यह उपलब्धि हासिल की थी। शमी ने एकदिवसीय जबकि बुमराह ने टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। अब चाहर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस कारनामे को दोहराया है। इस तरह एक ही वर्ष में तीन भारतीय गेंदबाजों ने तीन अलग-अलग प्रारुपों में हैटट्रिक ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक देश के गेंदबाजों ने एक ही वर्ष में तीनों फॉर्मेट में हैटट्रिक ली है। इसका मतलब भारत ने 2019 में हैटट्रिक की हैटट्रिक पूरी कर ली है।
शमी ने इसी वर्ष इंग्लैंड में खेले गए एकदिवसीय विश्वकप के दौरान 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। 
बुमराह ने सितंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबीना पार्क मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच 3 गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा किया था। 
टेस्ट: हरभजन सिंह, इरफान पठान, जसप्रीत बुमराह
वनडे: चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
टी-20: दीपक चाहर ।

 

Related Posts