YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

निजी लैब में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच

निजी लैब में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच

निजी लैब में गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच
दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी सुविधा
 दिल्ली सरकार ने गर्भवती महिलाओं और कमजोर नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए निजी लैब में निशुल्क जांच की सुविधा देने की योजना बनाई है। जिन सरकारी अस्पतालों में जांच सुविधाएं मौजूद नहीं हैं वह अस्पताल अपने नजदीक के निजी लैब के साथ करार कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। इस करार के बाद गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के नवजात बच्चों को मेडिकल जांच सुविधा निशुल्क मिल सकती है। सरकार की इस योजना के तहत मोती नगर स्थित आचार्य श्रीभिक्षु अस्पताल जल्द ही एक लैब से करार करने भी जा रहा है। इसके बाद अस्पताल आने वाले इन मरीजों को हेमोटोलॉजी, रेडियोलॉजी और बॉयोकेमिस्ट्री के तहत आने वाली जांचों की सुविधा मिल सकेगी। इनमें एमआरआई, सीटी स्कैन, यूएसजी इत्यादि जांचें शामिल हैं। दरअसल गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम संचालित है। इस योजना के तहत उपचार पूरी तरह से निशुल्क है। हालांकि अभी भी कई सरकारी अस्पताल ऐसे हैं जहां पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण मरीजों को अक्सर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए इन सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने अस्पताल परिसर से महज 5-7 किलोमीटर के दायरे में मौजूद डीजीईएचएस से मान्यता प्राप्त निजी लैब से करार करने की मंजूरी दी है।

Related Posts