हाउसफुल 4: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहुंचा 200 करोड़ के करीब
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती से डटी हुई है और आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला को टक्कर देती नजर आ रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सैनन, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसका क्लैश राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख से था। हाउसफुल इन सबके कलेक्शन को आसानी से पार कर गई।