दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नर्स का विरोध
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नर्सें काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया है। यह प्रदर्शन नए पदों पर नियुक्ति, छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया। दिल्ली नर्सेज फेडरेशन के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।फेडरेशन के महासचिव लीलाधर ने बताया कि 11 और 12 नवंबर को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। जबकि 13 और 14 नवंबर को दो घंटे के लिए काम बंद किया जाएगा। 15 को हड़ताल होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नर्सिंग कर्मचारी नए पदों पर नियुक्ति, वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, नर्सों की प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, जिन पर अब तक संज्ञान नहीं लिया गया है। अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो नर्सिंग कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
नेशन नार्थ
दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नर्स का विरोध