YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल नार्थ

कबूतर को दाना डालना पड़ा महंगा, बदमाश कार से ले उड़े 10.5 लाख रु

कबूतर को दाना डालना पड़ा महंगा, बदमाश कार से ले उड़े 10.5 लाख रु

कबूतर को दाना डालना पड़ा महंगा, बदमाश कार से ले उड़े 10.5 लाख रु 
दिल्ली के न्यू रोहतक रोड पर कबूतरों को दाना डालना एक कारोबारी को काफी महंगा पड़ गया है। दाना डालकर महज 2 मिनट बाद वे लौटे तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार की सीट पर रखा 10.5 लाख रुपये से भरा उनका बैग गायब था। सूचना पर आनंद पर्वत और सराय रोहिल्ला थानों की पुलिस वहां पहुंच गई, लेकिन घटनास्थल को एक-दूसरे का इलाका बताकर काफी देर आपस में उलझी रही। वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के बाद सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़ित कारोबारी दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त के दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, पश्चिम विहार इलाके में परिवार के साथ रहने वाले श्याम सेतिया का करोल बाग इलाके में जूतों का होलसेल का कारोबार है। रविवार सुबह श्याम घर से तैयार होकर दुकान के लिए निकले। उन्हें किसी पार्टी की पेमेंट करनी थी। उन्होंने एक बैग में लेकर 10.5 लाख रुपये रखे और कार लेकर करोल बाग के लिए चले। रास्ते में वे न्यू रोहतक रोड, कमल टी-प्वाइंट पर रुककर कबूतरों को दाना डालने लगे। रुपयों का बैग कार की सीट पर ही था। दो मिनट बाद श्याम लौटे तो देखा कि कार की खिड़की का शीशा टूटा था। कार से उनका रुपयों का बैग गायब था। उन्होंने सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी।

Related Posts