YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

पेस शीर्ष 100 से बाहर, राजा 93 वें स्थान पर पहुंचे

पेस शीर्ष 100 से बाहर, राजा 93 वें स्थान पर पहुंचे

पेस शीर्ष 100 से बाहर, राजा 93 वें स्थान पर पहुंचे 
भारत के अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस पिछले 19 साल में पहली बार युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गये हैं। वह पांच पायदान नीचे 101वें स्थान पर खिसक गये हैं। पेस के 856 अंक हैं और वह भारतीय खिलाड़ियों में रोहन बोपन्ना (38वें), दिविज शरण (46वें) और पुरव राजा (93) के बाद चौथे नंबर पर हैं। राजा आठ पायदान की छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 में पहुंचे हैं। इससे पहले पेस अक्टूबर 2000 में शीर्ष 100 से बाहर हुए थे। तब उनकी रैंकिंग 118 थी। भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक पेस ने अपने ही देश के महेश भूपति के साथ मिलकर एक समय पुरुष युगल में शानदार जोड़ी बनायी थी। पेस अगस्त 2014 में शीर्ष दस से बाहर हो गये थे और दो साल बाद वह शीर्ष 50 में भी नहीं रहे थे। अब तक 18 खिताब विजेता पेस इस साल सितंबर में यूएस ओपन में खेलने के बाद से ही कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिये अपने को उपलब्ध रखा है। इस बीच एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के शीर्ष खिलाड़ी बने हुए हैं। वह भले ही एक पायदान नीचे खिसके हैं और अभी 95वें स्थान पर हैं। 

Related Posts