
चीनी बाजार के लिए 2020 में नया 5जी फोन लांच करेगी सैमसंग
इन दिनों सैमसंग चीनी बाजार के लिए 5जी सपोर्ट वाले एक नए गैलेक्सी ए-सीरीज पर काम कर रहा है। इसका मॉडल नंबर एसएम-ए7160 होगा और इसे गैलेक्सी ए71 5जी कहा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को मिड सेगमेंट में उतारा जाएगा और इसमें एक्सीनोस 980 प्रोसेसर मौजूद होगा। इस मिड रेंज प्रोसेसर से अपकमिंग 5जी स्मार्टफोन की कीमत कम करने में मदद मिलेगी। सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग चीन के लिए एक 5जी स्मार्टफोन डेवलप कर रहा है, जिसका मॉडल नंबर एसएम-ए7160 होगा। हालांकि फोन की ब्रांडिंग फिलहाल कंफर्म नहीं है। हो सकता है इसे चीन में सैमसंग गैलेक्सी ए71 5जी के तौर पर उतारा जाए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट के लिए गैलेक्सी ए71 का मॉडल नंबर एसएम-ए715एफ होगा। साथ ही सैमसंग जिस तरह से अपने फोन्स का मॉडल नंबर तय करता है उस लिहाज से इसके 5जी वेरिएंट का मॉडल नंबर एसएम-ए716बी और चीनी 5जी वेरिएंट का मॉडल नंबर एसएम-ए7160 होना चाहिए। समझने के लिए देखें तो गैलेक्सी नोट 10+ 5जी वेरिएंट का मॉडल नंबर एसएम-एन976बी है और इसका चीनी वेरिएंट एसएम-ए9760 वाले मॉडल नंबर के साथ आता है। मिली जानकारी के मुताबिक इसे मिड-रेंज सेगमेंट में रखा जाएगा और इसमें एक्सीनोस 980 प्रोसेसर दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 128जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी जाएगी।
फिलहाल इसकी लॉन्चिंग डेट और बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए71 को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। हो सकता है इसकी लॉन्चिंग फरवरी या मार्च में की जाए। हो सकता है इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाए।