YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स

 संदीप और सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया 

 संदीप और सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया 

 संदीप और सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई किया 
 भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 खेलों के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। संदीप और सुमित ने यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक स्पर्धा में  एफ-64 श्रेणी में शीर्ष दो स्थान पर रहकर टोक्यो पैरालंपिक के लिए प्रवेश हासिल किया।संदीप ने जहां एफ-64 श्रेणी में अपना रिकॉर्ड बेहतरी करते हुए 65.80 मीटर का थ्रो किया तो वहीं सुमित ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 62.88 मीटर का थ्रो किया। सुमित ने इस साल अगस्त में पेरिस में एफ64 वर्ग में 61.32 मीटर का थ्रो कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। दोनों एथलीटों ने इस साल जून में ग्रोसेटो पैरा एथलेटिक्स में अपने-अपने वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। संदीप चौधरी और सुमित अंतिल ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एफ 64 भाला फेंक फाइनल में स्वर्ण और रजत पदक जीते। संदीप की नजरें टोक्यो ओलंपिक में दोहराने की है। 23 साल के संदीप ने कहा, ''टोक्यो 2020 में पदक जीतना मेरा मुख्य लक्ष्य है।'' टोक्यो पैरालंपिक खेलों की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर संदीप ने कहा, ''हम लय को जारी रखने की कोशिश करेंगे। इस सत्र में मैंने चार स्पर्धाओं में भाग लिया है और मैंने स्वर्ण के साथ समापन किया है जबकि सुमित ने भी अच्छे परिणाम हासिल किए हैं।''

Related Posts