
नवंबर में 42 जगहों पर आईटी के छापे
-3300 करोड़ के हवाला रैकेट का पर्दाफाश
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के कुछ बड़े कॉर्पोरेट्स और हवाला ऑपरेटरों के बीच साठगांठ का पर्दाफाश किया है। नवंबर महीने के पहले हफ्ते में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फर्जी बिल जारी करने वालों और हवाला के जरिए लेनदेन करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। छापों से आईटी डिपार्टमेंट ने 3300 करोड़ रुपए के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया। इस दौरान दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, ईरोड, पुणे, आगरा और गोवा में कुल 42 ठिकानों पर छापेमारी हुई। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने दावा किया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे तमाम शहरों में फैले 3300 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया है। सीबीडीटी ने यह भी दावा किया कि आईटी छापों के दौरान इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के बड़े कॉर्पोरेट घरानों और हवाला कारोबारियों के बीच साठगांठ के सबूत मिले हैं।