YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लोकसभा चुनाव बढ़ सकते हैं दो माह

लोकसभा चुनाव बढ़ सकते हैं दो माह

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2019 दो माह आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान चुनाव आयोग अमूमन मार्च के पहले हफ्ते में करता रहा है, लेकिन सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव दो माह के लिए बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले संभावना व्यक्त की गई थी कि आम चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश समेत भंग जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। अब सीमा पर तनाव को देखते हुए सुरक्षाबलों को सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जा रहा है, इससे चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने में परेशानी हो सकती है। अत: सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग इस बात पर विचार कर रहा है कि सभी चुनावों को दो माह आगे बढ़ा दिया जाए। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 का ऐलान 5 मार्च को किया गया था। पांच चरणों में मतदान करवाए गए थे। चुनाव परिणाम 16 मई को आया था। इस वर्ष भी 5 से 8 मार्च 2019 तक चुनाव अधिसूचना जारी करने की संभावना थी। 

Related Posts