
अजय देवगन को अक्षय ने भेजा संदेश
अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ बॉलीवुड में फिल्मों का शतक पूरा करने वाले हैं और इस मौके पर उनके दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी तारीफ की। अक्षय ने ट्विटर पर अजय की इस अपकमिंग फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी... 30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है। अक्षय ने अजय को शुभकामनाएं भी दी। अक्षय ने आगे लिखा, तानाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त। तानाजी: द अनसंग वॉरियर के साथ अजय अपनी ऐक्ट्रेस वाइफ काजोल के साथ नजर आएंगे। बता दें कि अजय की 100 फिल्में पूरी होने पर उनको कई बॉलिवुड सिलेब्स ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले शाहरुख भी उनके लिए प्यार कर चुके हैं। शाहरुख ने लिखा था, यहां हमें अपने दोस्त अजय देवगन की और 100 या उससे भी ज्यादा फिल्मों का इंतज़ार है। इस माइलस्टोन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। दो मोटरसाइकल पर एकसाथ सवार होने से लेकर अब तक आपने लंबा सफर तय किया है... यूं ही आगे बढ़ते रहें... और तानाजी के लिए शुभकामनाएं।