
अमिताभ बच्चन लेने जा रहे लंबा ब्रेक
अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर फोटो शेयर किया था जिसमें वह हॉस्पिटल बेड पर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देख उनके फैन्स टेंशन में आ गए थे और उन्होंने बिग बी के जल्द ठीक होने की कामना की थी। अब बताया जा रहा है कि अपने हेल्थ इशूज के कारण बिग बी फिल्मों से ब्रेक लेने जा रहे हैं। बिग बी ने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए ही बताया था कि उन्हें फिल्म डॉन और अन्य शूटिंग्स के समय लगी चोटें अब ज्यादा परेशानी दे रही हैं। इससे उन्हें चलने जैसी शारीरिक क्रिया में भी दिक्कत होने लगी है। अमिताभ बच्चन जल्द ही एक लंबा ब्रेक लेने जा रहे हैं क्योंकि अब वह शारीरिक रूप से काफी ज्यादा थक चुके हैं और उनके शरीर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है।