YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जयपुर की एक के‎मिकल गोदाम में आग लगने से मचा कोहराम

जयपुर की एक के‎मिकल गोदाम में आग लगने से मचा कोहराम

जयपुर की एक के‎मिकल गोदाम में आग लगने से मचा कोहराम
 राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास कालवाड़ स्कीम गोपालबाड़ी में एक केमिकल गोदाम में आग लग गई। इस दौरान देखते ही देखते केमिकल से भरे ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे और आग भीषण हो गई। साथ ही इस गोदाम की आग ने संकरी गली में स्थित जल्द ही 7-8 और दुकानों को भी चपेट में ले लिया। वहीं, इस आगजनी में फंसे तीन लोगों की जान बचा ली गई, लेकिन वहां खड़े 6 वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि, सिविल डिफेंस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। बता दें ‎कि हजारों की आबादी के बीच खतरनाक केमिकल गोदाम में लगी इस आग में कोई जन हानि तो नहीं हुई, लेकिन कारोबारियों और दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मामलें में पुलिस का कहना है ‎कि शाम करीब 5 बजे थिनर गोदाम में आग लगी थी। इस दौरान सबसे पहले एक ड्रम में आग लगी, जब आग लगी तो वहां एक कर्मचारी काम कर रहा था और उसने ड्रम को बाहर की ओर धकेल दिया। इससे से केमिकल फैल गया और दुकान में आग लग गई। इसके बाद केमिकल फैलता गया और आग ने अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। बता दें ‎कि दुकानों के साथ-साथ ही वहां दो-तीन मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। 
 

Related Posts