एम्स में महिलाओं के लिए अलग से नशा उपचार वार्ड
दिल्ली एम्स के गाजियाबाद स्थित राष्ट्रीय व्यसन उपचार केंद्र का विस्तार होने जा रहा है। यहां नशे की लत से पीड़ित महिलाओं और बच्चों के लिए दो अलग-अलग वार्ड बनाए जाएंगे। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख और नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट केंद्र के प्रमुख डॉक्टर राकेश चड्ढा का कहना है कि महिलाओं और बच्चों में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसे मरीजों के लिए हमने दो अलग वार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसका प्रस्ताव संस्थान ने मंत्रालय को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही अगले साल से इसके विस्तार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डॉ.चड्ढा के मुताबिक, एम्स में बच्चों और महिलाओं के लिए जो वार्ड बनेंगे, उन दोनों में 15-15 बेड की सुविधा होगी। फिलहाल 50 बेड की सुविधा है।
रीजनल
एम्स में महिलाओं के लिए अलग से नशा उपचार वार्ड