YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 खट्टर मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दलीय, जातीय और क्षेत्रीय आधार पर बनाए जाएंगे मंत्री

 खट्टर मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दलीय, जातीय और क्षेत्रीय आधार पर बनाए जाएंगे मंत्री

 खट्टर मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दलीय, जातीय और क्षेत्रीय आधार पर बनाए जाएंगे मंत्री
 हरियाणा में नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही गुरुवार को मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया जाएगा। नए मंत्रियों को सुबह 11 बजे शपथ दिलवाई जाएगी। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने मिलकर सरकार बनाई और मनोहर लाल खट्टर ने 27 अक्टूबर को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के प्रपौत्र दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों तो कई नए विधायकों को जगह मिल सकती है। कैबिनेट में शामिल होने वाले जिन विधायकों के नाम आगे चल रहे हैं, उनमें अनिल, कंवर पाल गुर्जर, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, घनश्याम सर्राफ और दीपक मंगला शामिल हैं। वहीं, जेजेपी से से राम कुमार गौतम, ईश्वर सिंह या अनूप धानक की संभावना बताई जा रही है। 
निर्दलीयों में रंजीत चौटाला और बलराज कुंडू को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। इससे पहले हरियाणा मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नाम फाइनल करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की हुई बैठक के बाद प्रदेश के निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में गोपनीय बैठक की। इस बैठक में विधायक नैनपाल रावत, बलराज कुंडू ,रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर और सोमवीर सांगवान मौजूद थे।

Related Posts