अमृतसर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलटी
हरियाणा के सोनीपत जिले में तेज रफ्तार से जा रही एक वॉल्वो बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 15-16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, एनएच-1 पर बिस्वामिल चौक के पास अमृतसर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मरने वाली 2 महिला यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और करीब 15-16 घायलों को सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को रोहतक और खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब के अमृतसर से प्रिंस टूर एंड ट्रेवल की वॉल्वो बस दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन जब बस सोनीपत से गुजरने वाले एनएच 1 पर बिस्वामिल चौक पर पहुंची तो उसकी रफ्तार ज्यादा थी। इस दौरान बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बस पलट गई, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, सोनीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायलों ने बताया कि बस चलाते वक्त ड्राइवर किसी से बात कर रहा था और उसने शराब पी रखी थी। तभी बस एक-दो बार इधर से उधर हुई और हादसा हो गया। इस पर पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।