YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

युवा संसद में बोले पीएम मोदी, आज मेरे सामने है न्यू इंडिया की नई तस्वीर

युवा संसद में बोले पीएम मोदी, आज मेरे सामने है न्यू इंडिया की नई तस्वीर

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि युवाओं को अपने साथ जोड़ने की हमेशा से मेरी कोशिश रही है। युवा संसद इसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आप जैसे युवा साथियों से मिलता हूं तो आपसे मिलने वाली उर्जा अपने अंदर महसूस करता हूं। आज मेरे सामने न्यू इंडिया की नई तस्वीर है। उन्होंने कहा कि सिलेबस में बंधे हुए लोग यहां नहीं आते। आप यहां पहुंचे हैं यानि कि सिलेबस से बाहर भी कुछ पढ़ते हैं। और भरोसा है कि आप मुझे भी पढ़ते होंगे।  पड़ोसा हुआ माल गड़बड़ होता है। इससे पहले दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। भारत माता की जय के साथ मोदी-मोदी के नारे लगे। युवा संसद में तीनों पुरस्कार पाने वाली युवतियों को बधाई दी। कहा कि तीनों बेटियों को लाख- लाख बधाइयां। तीनों बेटियों ने मैदान मार लिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि वो दिन दूर नहीं होगा कि आपलोगों की ओर से मांग आएगी कि तीन पुरस्कार देते हैं, तो पुरुषों के लिए एक रिजर्वेशन दिया जाए। 

Related Posts