YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पाक पर हमले के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, आतंकी वारदात की आशंका, 24 घंटे चेकिंग

पाक पर हमले के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, आतंकी वारदात की आशंका, 24 घंटे चेकिंग

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस को आशंका है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान आतंकी संगठनों से हमला करवा सकता है। दिल्ली में बाजार, मॉल्स व वीआईपी जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पिकेट लगाकर 24 घंटे चेकिंग के आदेश दिए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को थाने को छोड़कर थाना इलाकों में रहने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में मंगलवार सुबह हाईअलर्ट जारी किया गया है। 
पुलिस अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के बदले पाकिस्तान दिल्ली समेत भारत में आतंकी हमला करवा सकता है। आतंकी वारदात की आशंका को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मंगलवार सुबह ही सभी जिला डीसीपी को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दे दिए गए थे। डीसीपी ने अपने-अपने जिले के सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए थे। सभी थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। दिल्ली में भीड़भाड़ वाली जगहों, मॉल्स, धार्मिक स्थानों और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बैरीकेड्स लगाकर 24 घंटे चेकिंग करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। आतंकी हमले को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाने के लिए कहा गया है। किरायेदारों व सेकेंड हैंड कार डीलर्स का फिर से पुलिस वैरीफिकेशन करने के लिए कहा गया है। साइबर कैफे मालिकों की जांच करने के आदेश भी दिए हैं। इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए भी कहा गया है।

Related Posts