दिल्ली में बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। करोल बाग में बुधवार सुबह एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। करोल बाग के पद्म सिंह रोड पर स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत ढह गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। बिल्डिंग के नीचे दुकानें थीं और ऊपर लोग रहते थे। जमींदोज हुई इमारत पुरानी थी। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को 8.40 पर मिली थी।