दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का बंद पड़ा काम जल्द किया जायेगा शुरु
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के डासना से मेरठ तक के हिस्से पर कई दिनों से बंद पड़ा काम जल्द ही शुरू होने बाला है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने जमीने देने से इनकार कर रहे किसानों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर प्रशासन सहमत है। कुछ मांगों के संबंध में शासन स्तर से बात हो गई है। जल्द ही उसका भी समाधान हो जाएगा। घटना के संबंध में डीएम ने बताया कि अभी इस हिस्से पर चार गांव के किसान मुआवजे को लेकर जमीन नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में मुख्य सचिव के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस में बात की गई। इस पर शासन स्तर से भी जल्द फैसला हो जाएगा। वहीं, कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में डीएम ने किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए मोदीनगर एसडीएम को नोडल अफसर बनाया है। वह किसानों की समस्याओं के बारे में एनएचएआई से समन्वय स्थापित कर उनका निराकरण कराएंगे। इस पर भी सहमति बन गई है कि मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बने अंडरपास की ऊंचाई जहां कम है उसे ठीक कराया जाएगा। हालांकि किसान ऐसे अंडरपास की सूची एसडीएम मोदीनगर को देंगे। किसानों को जहां कनेक्टिंग रोड की जरूरत है उसकी सूची किसानों से लेकर एनएचएआई को दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की जिस जमीन का बकाया है उसका समाधान भी जल्द कराया जाएगा।