एटीएम में कैश डालने गया कस्टोडियन 4 करोड़ रुपये लेकर भगा
दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए भेजा गया कस्टोडियन 4 करोड़ रुपये के साथ लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि कस्टोडियन ने गनमैन को बैंक के बाहर खड़ा किया और खुद कैश लेकर एटीएम में डालने चला गया। इस बीच मौका देखकर कस्टोडियन रुपये लेकर वहां से लापता हो गया। हालांकि इस मामले में कंपनी के सुरक्षा प्रबंधक ने दिल्ली के थाने में शिकायत दी। लेकिन वहां उन्हें नोएडा का मामला बताकर वापस भेज दिया गया। दरअसल, सेक्टर 11 स्थित लोजिकैश नामक कंपनी विभिन्न बैंकों में कैश लाने-ले जाने का काम करती है। घटना के संबंध में कंपनी के सहायक सुरक्षा प्रबंधक अजित सिंह ने बताया कि कस्टोडियन धर्मेश, गनमैन विनोद सिंह और ड्राइवर यशपाल 11 नवंबर को 4 करोड़ 4 लाख 84 हजार रुपये लेकर दिल्ली के मयूर विहार-1 स्थित एचडीएफसी बैंक जाने के लिए निकले थे। धर्मेश कैश लेकर बैंक के अंदर चला गया, जबकि ड्राइवर और गनमैन बाहर खड़े रहे। इस दौरान कंपनी की ओर से धर्मेश को सुबह करीब 10 बजे कॉल किया गया तो उसने बताया कि वह एटीएम में कैश भर रहा है। जबकि धर्मेश ने पैसा एटीएम में भरा नहीं और वह कैश लेकर बैंक से लापता हो गया। इसके बाद करीब एक घंटे बाद गनमैन विनोद सिंह बैंक के अंदर गया तो पता चला कि वहां न तो धर्मेश है और न कैश। इसके बाद विनोद ने इसकी जानकारी कंपनी में दी। फिर उसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा हथा। इसके चलते अजित सिंह ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद वे शिकायत दर्ज करवाने के लिए दिल्ली के थाना पांडव नगर गए लेकिन वहां पुलिस ने शिकायत रिसीव नहीं की। बताया गया कि घटना नोएडा से शुरू हुई थी, इसलिए केस भी वहीं दर्ज होगा। इसके बाद उन्होंने वहीं से 100 नंबर पर 2 बार कॉल की लेकिन कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला। इसके अलावा अजित सिंह ने बताया कि धर्मेश दिल्ली के खैतवारा इलाके के पुश्ता रोड का रहने वाला है। वह वहां अपने मां-बाप और बहन के साथ रहता है। उसने इसी साल 22 मार्च को कंपनी जॉइन की थी। उसके लापता होने के बाद जब कंपनी के लोग उसके घर पहुंचे तो उसके पिता ने इस मामले में कोई जानकारी होने से इनकार किया। साथ ही वहां पहुंचे कर्मचारियों से ही अपने बेटे को लाने की बात कहकर हंगामा करने लगे।
रीजनल
एटीएम में कैश डालने गया कस्टोडियन 4 करोड़ रुपये लेकर भगा