YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

अयोध्या में अब खुल गए स्कूल, गाड़ियों से भी हटा प्रतिबंध

अयोध्या में अब खुल गए स्कूल, गाड़ियों से भी हटा प्रतिबंध

 अयोध्या में अब खुल गए स्कूल, गाड़ियों से भी हटा प्रतिबंध
 अयोध्या शहर में राम मंदिर के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छावनी बने सख्त सुरक्षा का दायरा कार्तिक पूर्णिमा के बाद अब ढीला कर दिया गया है। हालां‎कि शहर में अभी भी फोर्स तैनात है। मगर अब चेकिंग और सख्ती लगभग न के बराबर है। हालांकि कारसेवकपुरम और मंदिर कार्यशाला को जोड़ने वाले रास्तों में जहां बैरिकेडिंग की गई थी, उसे अभी नहीं हटाया गया है। बताया जा रहा है ‎कि अयोध्या के मुख्य मार्ग पर कोर्ट के फैसले के एक दिन पहले से ही वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान अब उसमें पूरी छूट दे दी गई। शहर में बाइक, टेम्पो सामान्य दिन की तरह चलते दिख रहे हैं। अयोध्या में चहल-पहल भी वापस लौट आई है। इसके चलते सीओ अयोध्या अमर सिंह ने बताया ‎कि अब जनजीवन सामान्य हो गया है, लेकिन पुलिस सतर्कता बरत रही है। किसी इलाके से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
वहीं, सुरक्षा को लेकर 12 नवंबर तक बंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेज भी बुधवार से खुल गए हैं। शिक्षण संस्थाओं में भी चहल-पहल वापस आ गई है। हालांकि अधिग्रहीत परिसर स्थित रामकोट क्षेत्र के सभी मार्गों और कुछ अन्य क्षेत्रों में अस्थाई बैरियर लगे हुए हैं। जनजीवन सामान्य होने के कारण कुछ पुलिस फोर्स को वापस भेजने की तैयारी है। अयोध्या में सुरक्षा में ढील मिलने के बाद बढ़ी भीड़ को देखते हुए जिले में तैनात एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम सरयू तट पर सुरक्षा की कमान सम्भाले हुए है। बता दें ‎कि परिक्रमा के समय से ही अयोध्या में यह दल तैनात है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर टीम को घाटों पर देखा गया था। 

Related Posts