YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 से 

नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 से 

नर्सरी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 से 
 दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने 29 नवंबर से नर्सरी दाखिला के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। साथ ही 28 नवंबर को दाखिला के प्रारूप की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया है। इस बार निदेशालय ने विगत वर्ष से पहले यह सूचना जारी कर दी है। दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 28 नवंबर तक सभी स्कूल अपने क्राइटेरिया और प्वॉइंट अपनी वेबसाइट पर देंगे। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निदेशालय ने ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की है। नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च 2020) की आयु सीमा तय की है। वहीं, इस वर्ष भी निदेशालय ने आवेदन फॉर्म की कीमत 25 रुपये रखा है। स्कूल इससे अधिक रुपये नहीं ले सकते हैं। यही नहीं निदेशालय द्वारा निर्धारित तिथि ही मान्य होगी। इसमें स्कूल अपनी तरफ से फेर बदल नहीं कर सकते हैं।
- नर्सरी आपके काम की तिथि
- 28 नवंबर : स्कूल प्रक्रिया की जानकारी अपलोड करेंगे
- 29 नंवबर : दाखिला प्रक्रिया शुरू। आवेदन फॉर्म उपलब्ध
- 27 दिसंबर : नर्सरी में आवेदन की अंतिम तिथि
- 10 जनवरी : छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल जारी करेंगे
- 17 जनवरी : स्कूल प्वाइंट सिस्टम के तहत किसे कितना प्वाइंट मिला जानकारी देंगे
- 24 जनवरी : स्कूल नर्सरी दाखिले के लिये पहली सूची जारी करेंगे।
- 27 जनवरी से 3 फरवरी : स्कूल अभिभावकों की समस्याओं का सामाधान करेंगे
- 12 फरवरी : स्कूल दूसरी सूची जारी करेंगे। इसे साथ उनके प्वाइंट भी घोषित करेंगे और प्रतीक्षा सूची भी जारी करेंगे।
- 13 से 19 फरवरी : अभिभावकों की समस्याओं का समाधान स्कूल करेंगे।
- 6 मार्च : बची हुई सीटें हैं तो उस पर दाखिला।
- 16 मार्च : नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त।

Related Posts