संजय राउत बोले- बाला साहेब के कमरे में बैठकर हुई थी 50-50 फॉर्मूले की बात
महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहे घमासान के बीच एक बार फिर से शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि भाजपा के साथ 50-50 फॉर्मूले पर बातचीत हुई थी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जिस कमरे में बैठकर यह बातचीत की थी, वह कोई आम कमरा नहीं था। बल्कि वह बाला साहेब का कमरा था।
संजय राउत ने कहा कि हम बाला साहेब के कमरे को मंदिर मानते हैं। हम उनकी कसम खा कर कहते हैं कि हम झूठ नहीं बोल रहे। संजय राउत आगे कहते हैं कि शिवसेना प्राण जाए पर वचन न जाए वाली पार्टी है और यह तो महाराष्ट्र के सम्मान की बात है। राउत ने कहा कि यह कमरा वही है, जहां पर बाला साहेब नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया करते थे। यह वही कमरा है जहां पर विश्व का कोई भी नेता आए तो सोचता था कि बाला साहेब को नमन करे। गौरतलब है कि संजय राउत बीते दिन लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे हैं। उन्हें सीने में दर्द की समस्या था, फिलहाल महाराष्ट्र की सक्रिय राजनीति का एक बार फिर से हिस्सा बनने के बाद उन्होंने ट्वीट किया कि अब हारना और डरना मना है। उन्होंने फोटो ट्वीट की। जिसमें उन्होंने कहा कि हार हो जाती है जब मान लिया जाता है। जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है।
रीजनल वेस्ट
संजय राउत बोले- बाला साहेब के कमरे में बैठकर हुई थी 50-50 फॉर्मूले की बात