प्रदेश की राजधानी भोपाल को भारत सरकार के डिजिटल पेमेंट चैलेंज में देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दूसरी अपेक्स कॉन्फ्रेस ऑफ स्मार्ट सिटी में बेस्ट डिजिटल पेमेंट अडॉप्टर अवॉर्ड दिया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त स्वतंत्र कुमार, नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता एवं भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सीईओ संजय कुमार ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया। भारत सरकार के 100 दिन 100 स्मार्ट सिटी डिजिटल पेमेंट चैलेंज में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल ने चैलेंज में भाग लिया था। बीएससीडीसीएल ने इस चैलेंज के तहत अभियान चलाया। साथ ही आम नागरिकों को अभियान से जोड़कर डिजिटल बैंक बाजारों का आयोजन किया गया।
चैलेंज को पूरा करने के लिए बीएससीडीसीएल द्वारा पूरे शहर में डिजिटल पेमेंट रथ भी चलाए गए। इसके साथ ही अधिकारियों ने शहवासियों को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। उधर, लोगों ने भी डिजिटल पेमेंट मोड को तेजी के साथ अपनाया। डिजिटल पेमेंट चैलेंज के तहत पेट्रोलियम, नागरिक उड्डयन पोस्टल रेलवे, इलेक्ट्रिसिटी बिल, परिवहन, दूरसंचार और हाउसिंग आदि विभागों के भुगतान प्रक्रिया की केंद्र सरकार द्वारा मॉनिटरिंग की गई। इस मौके पर केन्द्रीय आवास शहरी कार्य मंत्रालय के सेकेट्री दुर्गाशंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव कुनाल कुमार भी मौजूद थे।
नेशन
भोपाल को डिजिटल पेमेंट चैलेंज में पहला स्थान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिया यह अवार्ड