किफायती रॉयल इनफील्ड बुलेट ने बढ़ाए दाम
भारत में अपनी सबसे किफायती और दमदार मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 केएस (किक स्टार्ट) और बुलेट 350 ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) के दाम ने बढ़ा दिए हैं। रॉयल इनफील्ड की ये दोनों मोटरसाइकिल इस साल अगस्त में बुलेट 350एक्स और बुलेट 350एक्स ईएस के रूप में लॉन्च हुईं थीं। यह दोनों मोटरसाइकिलें क्रमशः 1.12 लाख और 1.26 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुईं थीं। दाम बढ़ाए जाने के बाद बुलेट 350एक्स और बुलेट 350एक्स ईएस की कीमत क्रमशः 1.14 लाख और 1.30 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस) हो गई है। बुलेट 350 किक स्टार्ट के दाम 2,000 रुपये बढ़े हैं, जबकि इस मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन की कीमत 4,000 रुपये बढ़ी है। इन मोटरसाइकिल्स में सिंगल-चैनल एबीएस (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। बुलेट 350 ड्यूल-चैनल एबीएस में भी उपलब्ध है, यह मोटरसाइकिल भारत में नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने के बाद अप्रैल में लॉन्च हुई थी। भारत में कंपनी के लाइन-अप में बुलेट सबसे पुराना मॉडल है। इंडियन मार्केट में यह बाइक अभी काफी पॉप्युलर है।