ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन चोट के कारण भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट दौरे से बाहर हो गए हैं। रिचर्डसन के बाहर होने से उनकी जगह एंड्रयू टाइ को टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन को पिछले हफ्ते हैदराबाद में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी। आस्ट्रेलियाई टीम फिजियो डेविड बीकले ने कहा, ‘केन ने विजाग में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले अभ्यास के दौरान बाईं तरफ दर्द की शिकायत की थी।’ उन्होंने कहा, ‘ वह इतनी अच्छी तरह नहीं उबर पाए कि दौरे में आगे हिस्सा ले पाए। केन रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए स्वदेश लौटेंगे और आगामी हफ्तों में हम उसकी प्रगति पर नजर रखेंगे।’ चोटिल तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को केन के बाहर होने से एक और करारा झटका लगा है।
केन की जगह शामिल टाइ को भारत में खेलने का काफी अनुभव है। टाई ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायंस की ओर से खेल था।
स्पोर्ट्स
भारत दौरे से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के केन