YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जेएनयू की तुलना में दूसरे कॉलेजों में 20 गुना ज्यादा है हॉस्टल फीस

जेएनयू की तुलना में दूसरे कॉलेजों में 20 गुना ज्यादा है हॉस्टल फीस

 जेएनयू की तुलना में दूसरे कॉलेजों में 20 गुना ज्यादा है हॉस्टल फीस
नई ‎दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा हॉस्टल और अन्य फीस बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय ने बढ़ी हुई फीस कम कर दी है। लेकिन जेएनयू के छात्र अभी भी कई बड़े विश्वविद्यालय और कॉलेजों की तुलना में हॉस्टल फीस कम देंगे। बताया गया ‎कि अन्य कॉलेजों जैसे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी  बॉम्बे और दिल्ली-मुंबई के कॉलेजों से लेकर जालंधर और इंदौर जैसे नॉन-मेट्रो शहरों के उच्च शिक्षा संस्थानों से 5-20 गुना कम हॉस्टल फीस जेएनयू के छात्रों को भरनी पड़ेगी। साथ बताया गया ‎कि जेएनयू के छात्रों की रिवाइज्ड हॉस्टल फीस बढ़कर 3,600 रुपये प्रति साल हो गई है जो‎कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों के लिए रिवाइज्ड फीस 1,800 रुपये प्रति वर्ष है। वहीं, आईआईटी बॉम्बे की सालाना हॉस्टल फीस 15,000 रुपये और आईआईटी  दिल्ली की 20,000 रुपये है। चेन्नै का लोयोला कॉलेज ह्यूमैनिटीज और साइंस के छात्रों से प्रति वर्ष एकोमोडेशन के लिए 20,000 रुपये लेता है।
 बता दें ‎कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को इसके लिए साल के 65,000 रुपये देने पड़ते हैं। नॉन-मेट्रो शहरों के शिक्षा संस्थान भी जेएनयू से अधिक हॉस्टल फीस लेते हैं। वहीं, आईआईएम इंदौर में ग्रेजुएशन करने वालों को सालाना 25,000 रुपये हॉस्टल फीस देनी पड़ती है और उन्हें कमरा दो अन्य स्टूडेंट्स के साथ शेयर करना होता है। हालां‎कि पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों को सिंगल रूम मिलता है, जिसके लिए उनसे 75,000 रुपये लिए जाते हैं। ज्यादातर अंडरग्रेजुएट कॉलेजों में हॉस्टल चार्ज बहुत ज्यादा है। इसी क्रम में दिल्ली के सेंट स्टीफंस में छात्र हर साल 60,000 रुपये देते हैं। वहीं मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में हॉस्टल फीस 30,000 रुपये है। यहां तक कि इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए सालाना 60,000 रुपये और डबल शेयरिंग कमरे के लिए 45,000 रुपये प्रति वर्ष चार्ज करता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर डबल शेयरिंग का 12,000 रुपये और सिंगल रूम का 18,000 रुपये लेता है। आंध्र प्रदेश का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी छात्रों से 20,000 रुपये की सालाना हॉस्टल फीस लेता है। इसकी जानकारी देते हुए लोयोला कॉलेज के हॉस्टल डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट एस सैम्युएल जे ने कहा ‎कि 'लोयोला हॉस्टल में 80 पर्सेंट एकोमोडेशन उन छात्रों को मिलती है, जो फर्स्ट जनरेशन लर्नर हैं। इसलिए हमें कॉस्ट को सब्सिडाइज करना पड़ता है।' वहीं, आईआईटी रोपड़ के डायरेक्टर एस के दास ने बताया ‎कि "हॉस्टल चार्ज से हम सिर्फ उसे ऑपरेट करने के खर्च की भरपाई कर पाते हैं। इसका एक बड़ा हिस्सा संस्थान उठाता है।"

Related Posts