YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

आखिरी दिन वकीलों ने की तारीफ तो मुस्कुराए जस्टिस गोगोई

आखिरी दिन वकीलों ने की तारीफ तो मुस्कुराए जस्टिस गोगोई

   आखिरी दिन वकीलों ने की तारीफ तो मुस्कुराए जस्टिस गोगोई
- 18 को शपथ लेंगे नए सीजेआई बोबड़े  
 सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई आगामी 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को उनका आखिरी कार्यदिवस है। वह अब कार्यालय नहीं आएंगे। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अपराह्न राजघाट में अपने सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि अगले मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े आगामी 18 नवंबर को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ लेंगे। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई परंपरा के मुताबिक अगले सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े के साथ बैठे। उनकी कोर्ट की कार्यवाही करीब 3 मिनट ही चली। इस दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने सामने सूचीबद्ध सभी 10 मामलों पर नोटिस किया। सुनवाई के दौरान कई वकीलों ने उनकी जमकर तारीफ भी की। अपने सम्‍मान में यह बातें सुनकर मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई मुस्‍कुराए और उन्‍होंने वकीलों को धन्‍यवाद दिया। उल्‍लेखनीय है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या विवाद, सबरीमाला केस, राफेल केस, वित्त विधेयक और सीजेआई दफ्तर को आरटीआई के दायरे में लाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं।


 

Related Posts