YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

श्वेता ने कहा पलक नहीं कर रहीं हैं डेब्यू

श्वेता ने कहा पलक नहीं कर रहीं हैं डेब्यू

छोटे पर्दे से एक अलग पहचान बनाने वाली अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक बेहद खूबसूरत हैं। यह अलग बात है कि अभी तक उन्होंने छोटे या बड़े पर्दे पर आने के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन सदा खबरें आती रहती हैं कि वो जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं। इस तरह पलक लाइमलाइट में आने से पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इसलिए भी उनके फैंस को पलक के टीवी और बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। इसलिए जैसे ही उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है लोगों को लगने लगता है कि वो बॉलीवुड या टीवी डेब्यू करने जा रही हैं।  पिछले कई दिनों से पलक के टीवी डेब्यू की खबरें आ रही हैं, इसके तहत यहां तक कहा जा चुका है कि पलक राजन शाही के शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में अहम रोल प्ले करने जा रही हैं। इस तरह की तमाम खबरों को अफवाह बताते हुए पलक की मॉं श्वेता तिवारी ने कहा कि यह सब सच नहीं है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि 'नहीं, यह सच नही है। मुझे नहीं मालूम कि ऐसी बेबुनियाद खबरें कहां से आ रही हैं। पलक अभी किसी प्लेफॉर्म पर डेब्यू नहीं कर रही है।' इसके साथ ही श्वेता ने कहा कि उन्हें तो यह समझ नहीं आता कि प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक इस बारे में कोई सफाई क्यों नहीं दी है। यहां आपको बतला दें कि 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में शाहिर शेख, ऋत्विक अरोड़ा और रिया शर्मा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। जहां तक पलक के शो में होने की खबरें हैं तो उन्हें श्वेता ने पूरी तरह गलत और मनगढ़ंत बताया है। इससे पहले जब श्वेता ने कहा था कि पलक को कसौटी जिंदगी-2 के लिए अप्रोच किया गया है तब एकता ने खुद ही इस दावे को खारिज कर दिया था। बहरहाल तब श्वेता ने भी कहा था कि एकता ने कभी पलक को रोल ऑफर नहीं किया बल्कि बालाजी के लोगों ने इस तरह की बातें की थीं। बहरहाल खूबसूरत पलक को पर्दे पर देखने वाले लगातार यूं ही चर्चा करते रहते हैं इसलिए अफवाहें तो आगे भी आती रहेंगी, उनमें कितनी सच्चाई है यह देखने वाली बात होगी। 
 

Related Posts