YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

क्रिकेट और राजनीति में सब संभव, कई बार हारते-हारते पलट जाती है बाजी : गड़करी

 क्रिकेट और राजनीति में सब संभव, कई बार हारते-हारते पलट जाती है बाजी : गड़करी

 क्रिकेट और राजनीति में सब संभव, कई बार हारते-हारते पलट जाती है बाजी : गड़करी
 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि  क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है। कभी आपको लगता है कि आप मैच हार रहे हैं, लेकिन फिर परिणाम एकदम से पलट जाता है। गडकरी ने कहा मैं अभी दिल्ली से आया हूं। मुझे महाराष्ट्र की राजनीति की पूरी जानकारी नहीं है। वहीं केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में गैर-भाजपा सरकार बनती है तो मुंबई में जारी परियोजनाओं का क्या होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार बदलती है, लेकिन परियोजनाएं जारी रहती हैं। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। गडकरी ने कहा कि सरकार किसी की भी बने हम सकारात्मक नीतियों का समर्थन करेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। जनता ने गठबंधन को अपना आशीर्वाद भी दिया और बहुमत से ज्यादा भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटे भी दीं। मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों पार्टियों में मनमुटाव होने की वजह से महाराष्ट्र में सरकार गठन नहीं हो सका। कांग्रेस के खाते में 44 और राकांपा के खाते में 54 सीटें आईं। अब शिवसेना राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। वहीं, भाजपा ने देवेंद्र फडनवीस के नाम पर चुनाव लड़ा था और उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाने पर अड़ी है।


 

Related Posts