YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड साइंस & टेक्नोलॉजी

मिशन मंगल के तहत 2020 में लाल ग्रह पर पहुंचेगा चीन, लैंडर का पहला परीक्षण पूरा

मिशन मंगल के तहत 2020 में लाल ग्रह पर पहुंचेगा चीन, लैंडर का पहला परीक्षण पूरा

मिशन मंगल के तहत 2020 में लाल ग्रह पर पहुंचेगा चीन, लैंडर का पहला परीक्षण पूराb
चीन ने 2020 में मंगल ग्रह के लिए प्रस्तावित अपने पहले अभियान के तहत ‘मंगल अन्वेषण लैंडर' का गुरुवार को परीक्षण पूरा कर लिया है। चीनी सेना द्वारा संचालित इस अंतरिक्ष कार्यक्रम में बीजिंग ने 2022 तक मंगल पर अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई है।
इस टेस्टिंग उत्तरी हेबई प्रांत के हुआईलाई में की गई जहां इस टेस्टिंग का कई देशों के राजनयिक गवाह बने, जिसमें भारत भी शामिल था। चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के निदेशक चांग केच्यान ने कहा कि यह परीक्षण मंगल पर उतरने की चीन की योजना का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, सभी विकास कार्य सुगमता से चल रहे हैं। हाल के सालों में चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष यान भेजने वाली एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरा है और चंद्रमा के अंधेरे पक्ष में एक रोवर उतारने की तैयारी में है। गौरतलब है कि साल 2014 में भारत मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने वाला पहला एशियाई देश बना था। उसने अपने इस मिशन पर 450 करोड़ रुपए खर्च किए थे। 


 

Related Posts