YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सांस की बीमारी के 25% नए मरीज

सांस की बीमारी के 25% नए मरीज

सांस की बीमारी के 25% नए मरीज (15पीआर10ओआई)
 दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर डॉक्टरों ने भी चिंता जताई है। प्रदूषण की वजह से अस्पताल आने वाले सांस और अस्थमा के रोगियों में लगभग एक चौथाई मरीज ऐसे हैं, जिन्हें पहले कभी सांस की तकलीफ नहीं हुई। एम्स के पल्मनरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. करन मदान ने कहा कि पिछले 3 दिनों में सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा अटैक से पीड़ित रोगियों की संख्या में लगभग 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्वनि का कहना है कि उनके यहां भी सांस के रोगियों की संख्या 20 फीसदी तक बढ़ी है और इनमें 15 फीसदी ऐसे मरीज हैं, जिन्हें पहले सांस की बीमारी नहीं थी। 
दिल्ली एम्स के मेडिसन विभाग के प्रो.नवल विक्रम का कहना है कि पीएम 2.5 के स्तर के हिसाब से दिल्ली के अधिकतर इलाकों में लोगों को औसतन 16 से 20 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई शोध के मुताबिक दिमागी दौरे से मरने वालों में 11 प्रतिशत मरीज धूम्रपान करने वाले होते हैं। वहीं, ऐसे लोग जो 20 या इससे अधिक सिगरेट या बीड़ी प्रतिदिन पीते हैं उन्हें दिमागी दौरा पड़ने की आशंका दूसरों के मुकाबले डेढ़ गुना अधिक रहती है।
 

Related Posts