YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

यूपी की 10 नदियों को दिया जा रहा जीवन: सीएम योगी

यूपी की 10 नदियों को दिया जा रहा जीवन: सीएम योगी

 यूपी की 10 नदियों को दिया जा रहा जीवन: सीएम योगी
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मुलाकात की। बता दें ‎कि मुख्यमंत्री आवास 5, कालीदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात में प्रदेश में चल रही विकास की तमाम योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही अन्य विकास के मुद्दों के साथ ही प्रदेश के 8 ऐसे जिलों पर भी विचार किया गया, जहां विकास की संभावनाएं हैं। इसके अलावा सारनाथ में पर्यटन के बढ़ावे, प्रदेश में औद्योगिक निवेश और बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई स्कीम प्रमुख मुद्दे रहे। इसके चलते बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई स्कीम के तहत सीएम योगी ने बताया कि पुराने कुएं और तालाबों को भरने का काम किया गया है। इसके साथ ही वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सीएम ने बताया कि सरकार और जनता के सहयोग से मनरेगा के तहत यूपी की 10 नदियों को फिर से जीवन दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। अगर प्रस्ताव को शत-प्रतिशत मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश के हर दो जिलों में एक मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। इस पर सीएम का कहना है कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत 1.18 करोड़ लोगों को कवर किया गया है। वहीं 10.56 लाख सीएम जन आरोग्य स्कीम के तहत कवर किए गए हैं।


 

Related Posts