पाकिस्तानी मंत्री का बेतुका बयान, सैटेलाइट के द्वारा कश्मीरियों को देंगे इंटरनेट
पाकिस्तान के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से लगातार बयानबाजी कर रहे फवाद हुसैन ने कश्मीर को लेकर नया दावा किया है, इस लेकर वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर फवाद हुसैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां कह रहे हैं कि आज के दौर में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है। हम कश्मीर के लोगों को सैटेलाइट के द्वारा इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय एजेंसी स्पेस एंड अपर एटमॉसफेयर रिसर्च कमीशन से संपर्क साधा है। फवाद का यह वीडियो काफी वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि मंत्री जी पहला अपना घर बचा ले, बाद में कश्मीर की सोचना। वहीं पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के लोगों को 55 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराए जाने के बाद अब फवाद चौधरी कश्मीर में सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने एक काल्पनिक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक शख्स सैटेलाइट स्टार्ट कर उसी पर सवार होकर अंतरिक्ष में जाकर फोन पर बात करता हुआ नजर आ रहा है।
वर्ल्ड
पाकिस्तानी मंत्री का बेतुका बयान, सैटेलाइट के द्वारा कश्मीरियों को देंगे इंटरनेट