नोएडा से गाजियाबाद तक जल्द दौड़ सकती है मेट्रो, प्रस्ताव पर चर्चा (15पीआर43ओआई)
मेट्रो फेज-3 कॉरिडोर (नोएडा सेक्टर-62 से मोहन नगर) के स्वरूप और फंडिंग को लेकर प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक होगी। यूपीएमआरसी की फंडिंग की मुख्य शर्त रखी है। इस दौरान मेट्रो फेज-3 के स्वरूप, फंडिंग पैटर्न के विभिन्न विकल्पों पर मंथन किया जाएगा। यूपीएमआरसी की फंडिंग की मुख्य शर्त में मेट्रो फेज-3 कॉरिडोर की लाइन का डीएमआरसी की लाइन से अलग होना अनिवार्य है। यूपीएमआरसी के शर्तों के तहत मेट्रो फेज-3 का कॉरिडोर सेक्टर-62 में नोएडा मेट्रो और मोहननगर में मेट्रो फेज-2 से सीधे न जुड़कर पैदल पारपाथ (स्काई-वे) की मदद से जुड़ा होगा। इस बैठक में अगर जीडीए के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग का मामला काफी हद तक दूर हो जाएगा। इसके अलावा बैठक में सेक्टर-62 नोएडा से मोहननगर तक मेट्रो फेज-तीन के अलाइनमेंट पर मंथन किया जाएगा।
रीजनल
नोएडा से गाजियाबाद तक जल्द दौड़ सकती है मेट्रो, प्रस्ताव पर चर्चा