YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

विटमिन डी की कमी महिलाओं में मोटापा और शु्गर का कारण

विटमिन डी की कमी  महिलाओं में मोटापा और शु्गर का कारण

 विटमिन डी की कमी  महिलाओं में मोटापा और शु्गर का कारण : शोध
 एक स्टडी के मुताबिक भारतीय महिलाओं में मोटापा और शुगर के बढ़ते मामलों की वजह उनमें विटमिन डी की कमी है। इस स्टडी के मुताबिक भारत की 68.6 प्रतिशत महिलाओं में विटमिन-डी की कमी है। जबकि 26 प्रतिशत महिलाओं में विटमिन डी अपर्याप्त मात्रा में पाया गया। जानकर हैरानी होगी कि देश की सिर्फ 5.5 प्रतिशत महिलाएं ही ऐसी हैं जिनके शरीर में विटमिन डी पर्याप्त मात्रा में पाया गया। इस स्टडी को एम्स, शुगर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ऐंड नैशनल शुगर और ओबेसिटी ऐंड कलेस्ट्रॉल फाउंडेशन के अनुसंधानकर्ताओं ने मिलकर किया था। दरअसल, दुनियाभर में विटमिन डी की कमी प्रमुख पब्लिक हेल्थ समस्या है। अबतक स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है कि भारत में बड़े पैमाने पर विटमिन डी की कमी है, इसका सीधा संबंध मोटापे से है। इस स्टडी में शामिल अनुसंधानकर्ता कहते हैं कि भारतीय महिलाओं में विटमिन डी की कमी इसलिए भी ज्यादा पायी जाती है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं घर के अंदर बंद रहती हैं और उनके कपड़े पहनने के तरीके की वजह से सूर्य की रोशनी का एक्सपोजर उन्हें नहीं मिल पाता है जिससे सूर्य की रोशनी से मिलने वाला विटमिन डी महिलाओं को नहीं मिल पाता है। स्टडी के नतीजे बताते हैं कि उत्तर भारत की वैसी महिलाएं जो निम्न वर्ग के सामाजिक-आर्थिक बैकग्राउंड से आती हैं उनमें खासतौर पर विटमिन डी की कमी पायी जाती है। 
डेविड/ईएमएस6 नवंबर 2019

Related Posts