'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया नहीं थीं संजय लीला भंसाली की पहली पसंद
। अभिनेत्री आलिया भट्ट का संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना पूरा होने जा रहा है। भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी' में कास्ट किया है।भले ही आलिया को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कास्ट किया गया हो, लेकिन वह इस फिल्म के लिए भंसाली की पहली पसंद नहीं थीं। बता दें कि यह फिल्म काफी चर्चा में है क्योंकि यह कमाठीपुरा की मैडम कही जाने वाली गंगूबाई कोठेवाली की जिंदगी पर बन रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाना था। हालांकि भंसाली के दिमाग में इस रोल के लिए प्रियंका से पहले एक और अभिनेत्री थीं। एक सूत्र के मुताबिक, भंसाली फिल्म में रानी मुखर्जी को गंगूबाई बनाना चाहते थे। हालांकि जब रानी के साथ बात नहीं बनी,तब उन्होंने प्रियंका से बात की। उस समय भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग कर रहे थे। तब भंसाली की बात प्रियंका के साथ भी नहीं बनी, प्रियंका उसके बाद अपने हॉलिवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गईं। इसके बाद जब 'इंशाअल्लाह' बंद हो गई तो आलिया की डेट्स पहले ही बुक हो चुकी थीं। इसके बाद भंसाली ने 'गंगूबाई' पर काम करने का फैसला लिया।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया नहीं थीं संजय लीला भंसाली की पहली पसंद