YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड एंटरटेनमेंट

 फेसबुक फाउंडर जुकरबर्ग ने भी बनाया टिक टॉक अकाउंट 

 फेसबुक फाउंडर जुकरबर्ग ने भी बनाया टिक टॉक अकाउंट 

 फेसबुक फाउंडर जुकरबर्ग ने भी बनाया टिक टॉक अकाउंट 
सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म टिक-टॉक का क्रेज आज दुनिया के ​सिर चढ़कर बोल रहा है। आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी इसके दीवाने बन गए हैं, अब इस कड़ी में फेसबुक कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हो गए हैं। जुकरबर्ग ने भी टिकटॉक पर सीक्रेट अकाउंट बना लिया है।  उनका एकाउंट अब तक वेरीफाई नहीं हो पाया है, लेकिन यह जुकरबर्ग के बाकी सोशल मीडिया के अकाउंट ट्विटर की तरह ही है। बिना पोस्ट किए इस अकाउंट के 4,055 फॉलोवर्स हैं। अकाउंट से अभी तक एरियाना ग्रांडे और सेलेना गोमेज़ सहित 61 सेलिब्रिटीज़ को फॉलो किया गया है। दरअसल, इन्स्टाग्राम और फेसबुक को टिकटॉक से भारी कम्पटीशन मिल रहा है, शायद इसीलिए फेसबुक के को-फाउंडर ने अपना सीक्रेट टिकटॉक अकाउंट बनाया है। 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में म्यूजिकली को चाइना की दिग्गज कंपनी बाइट डांस ने 80 करोड़ डॉलर की कीमत देकर खरीद लिया और अपनी डोउयिन वीडियो एप के साथ मिलाकर इसे टिकटॉक नाम दिया। वर्तमान में वैश्विक तौर पर टिकटॉक के 80 करोड़ यूजर्स हैं, जिसमें से 20 करोड़ सिर्फ भारत से हैं। टिकटॉक की लोकप्रियता फेसबुक के लिए ​सिरदर्द बनी हुई है। इसे कॉम्पटीशन देने के लिए ​फेसबुक ने पीछले साल एक ऐप लासो रिलीज़ किया था जो कामयाब नहीं हो पाया। 

Related Posts