YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

डाक विभाग से जीवन बीमा को विभाजित करने की कवायद जारी

डाक विभाग से जीवन बीमा को विभाजित करने की कवायद जारी

 डाक विभाग से जीवन बीमा को विभाजित करने की कवायद जारी
 भारतीय डाक महकमें और उससे उससे जुड़े डाक जीवन बीमा (पीएलआई) के काम को विभाजित कर एक अलग कंपनी में परिवर्तित करने पर गंभीरता से ‘अध्ययन' कर रहा है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह कहा। पश्चिम बंगाल सर्किल के मुख्य महा डाकपाल (सीपीएमजी) गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व में पीएलआई केवल सरकारी और अर्द्ध-सरकारी प्रतिष्ठानों (के कर्मचारियों) के लिए थी, इसे अब सूचीबद्ध कंपनियों तथा पेशेवरों के लिये भी खोल दिया गया है। भट्टाचार्य ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘डाक विभाग पीएलआई कारोबार को विभाजित कर उसे अलग इकाई का रूप देने पर गंभीरता से अध्ययन कर रहा है।' उन्होंने कहा कि हालांकि पीएलआई की बाजार हिस्सेदारी अभी बहुत कम 3 प्रतिशत है लेकिन यह अन्य जीवन बीमा कंपनियों के मुकाबले अधिक बोनस की पेशकश करता है और प्रीमियम भी कम है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘इसका कारण बीमा पॉलिसी बेचने का कमीशन कम होना तथा परिचालन लागत कम है।' उन्होंने कहा कि फिलहाल डाक विभाग के कुल राजस्व में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी डाक विभाग बचत योजना से है। भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमारा जोर पार्सल मेल के जरिए आय बढ़ाने पर है।'

Related Posts