बालीवुड अभिनेत्री स्वरा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं और समसामयिक मसलों पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। स्वरा के ट्वीट अक्सर वायरल होते हैं। अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। स्वरा इन सबसे बेपरवाह अपनी बात कहने से नहीं चूकती हैं। स्वरा भास्कर का 'बाल दिवस' पर किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। स्वरा ने इस ट्वीट के जरिए ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा है और गाली देने को लेकर अपनी बात भी रखी है। स्वरा भास्कर ने बाल दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा-बचपन की सबसे बड़ी लर्निंग। मां कहती थीं गाली देना बुरी बात! अब समझ में आया! सभी बच्चों को प्यार और सम्मान! आप बड़े हों और जरूरत से ज्यादा व्यस्क न बनें। मेरा मतलब है चतुर, आपने क्या सोचा? प्रिय ट्रोल्स, यह भी जोक था! इस तरह स्वरा भास्कर ने एक बार फिर अपने ट्रोलर्स के साथ चुटकी ली है, और उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया है।