शुभमन गिल (40 गेंद में 70 रन) की धुंआधार अर्द्धशतक की बदौलत पंजाब ने मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 स्पर्धा में ग्रुप-सी के मुकाबले में सिक्किम को 9 विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। पंजाब की टीम की चार मुकाबलों में यह पहली जीत है, जबकि सिक्किम की टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। सिक्किम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 90 रनों का स्कोर किया और जवाब में शुभमन गिल की धुंआधार पारी की बौदालत पंजाब ने 10.5 ओवर में विजयी लक्ष्य हांसिल कर लिया।
होलकर स्टेडियम में सिक्किम के कप्तान नीलेश लामिचाने का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा और पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 90 रनों पर ढेर हो गयी। मिलिंद कुमार ने 34 गेंद पर सर्वाधिक 37 बनाए, जबकि बिबेक दयाली ने 18 व बिपुल शर्मा ने 10 रनों की पारी खेली, जबकि शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू न सकें। पंजाब की ओर से करण कैला ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किए। बलतेज सिंह और कृषण ने दो- दो विकेट हासिल किए, संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली। 91 रनों का विजयी लक्ष्य भेदने उतरी पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने महज 40 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 11वें ओवर में आसान जीत दिलवा दी। गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े। प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। मनन वोहरा ने 13 रन की नाबाद पारी खेली। बिपुल शर्मा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।
स्पोर्ट्स
मुश्ताक अली ट्रॉफी : शुभमन गिल (70) के अर्द्धशतक से पंजाब को मिली पहली जीत - :: सिक्किम को 9 विकेट से हराया ::