YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

ट्रेनों में चोरी मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर

ट्रेनों में चोरी मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर

 ट्रेनों में चोरी मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनों में चोरी की वारदात में महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर है. इस मामले में मध्य प्रदेश दूसरे तो क्रमश: गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. ब्यूरो द्वारा प्रकाशित एक ताजा रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में चोरी की वारदातों का उल्लेख नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार विगत एक वर्ष में ट्रेनों में चोरी की ७४ हजार मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें लगभग १५७ करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति के चोरी की बात सामने आई. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार देश में ट्रेनों में घटनेवाली आपराधिक वारदातों में विगत दो वर्षों में ४५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार २०१७ में ट्रेनों में ११ लाख से अधिक आपराधिक घटनाएं घटित हुई थीं. जिनमें ७० प्रतिशत मामले चोरी और लूटपाट की थी. २०१७ में ट्रेनों में सिर्फ चोरी की ही ७४,३१७ मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें १२ हजार से अधिक केस मेट्रो ट्रेनों में दर्ज किए गए थे.


 

Related Posts