YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली में प्रदूषण बरकरार, क्या लागू होगा ऑर्ड-ईवन

दिल्ली में प्रदूषण बरकरार, क्या लागू होगा ऑर्ड-ईवन

 दिल्ली में प्रदूषण बरकरार, क्या लागू होगा ऑर्ड-ईवन 
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 4 नवंबर से ऑर्ड-ईवन शुरू किया गया था और 15 नवंबर को वो खत्म हो गया है। दिल्ली की हवा में कोई सुधार नहीं आया है। दिल्ली की हवा लगातार 5वे दिन भी गंभीर श्रेणी में रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑर्ड-ईवन को आगे बढ़ाने के सवाल पर कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है, इसलिए हम सोमवार तक इंतजार करेंगे। उसके बाद प्रदूषण स्तर को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा। इस वजह से इसे बढ़ाने पर फैसला सोमवार को किया जाएगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। हालांकि, हवा में घुले प्रदूषक कणों के पूरी तरह से साफ होने में अभी दो दिन का समय लग सकता है। शनिवार सुबह वायु प्रदूषण सूचकांक के अनुसार, दिल्ली के लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों 500 (गंभीर श्रेणी) में हैं। वहीं दिल्ली में कई जगह स्मॉग का कहर जारी है। वज़ीरपुर पर एयर क्वालिटी 437 और मुंडका में 458 पर है। दोनों जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक पर 'गंभीर' श्रेणी में है।


 

Related Posts