खेलों में हैं आगे बढ़ने के बेहतर अवसर: अनुराग ठाकुर
धर्मशाला में किया टेबल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ
धर्मशाला केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में खेलों के माध्यम से भी आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर उपलब्ध हैं तथा जीवन में खेलों के क्षेत्र से भी एक उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है। अनुराग ठाकुर आज शनिवार को धर्मशाला के इन्डोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश टेबल संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद किशन कपूर भी उनके साथ उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता में 32 राज्यों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में टेबल टेनिस ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। अतः इस खेल में आगे बढ़ने की संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होेंने कहा कि हार व जीत जीवन के दो अहम पहलू हैं तथा खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से नशे की बुराई से दूर रहने के लिए खेलों में निरन्तर भाग लेने का भी आह्वान किया। साथ ही कहा कि खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ और मजबूत रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों के साथ परिचय किया तथा उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 2022 जक न्यू इंडिया विजन के साथ देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं। खेल का सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है और समय की मांग है कि हम सिर्फ खेलों को देखने या पसंद करने वाले नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले विश्वस्तरीय खिलाड़ी पैदा करने वाले देश के रूप में हमारी पहचान बने।
इस अवसर पर उन्होंने टेबल टेनिस की आवासीय अकादमी खोलने के लिए सांसद किशन कपूर व विधायक विशाल नैहरिया से जमीन उपलब्ध करवाने की गुजारिश की। उन्होंने खिलाड़ियों को टेबल टेनिस की किट वितरित कीं तथा 100 टेनिस टेबल देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हाई परर्फोमेंस एण्ड एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को हर प्रकार की खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेलों से बच्चों के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास होता है। उनमें जुझारूपन, अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुणों का विकास होता है।
उन्होंने अध्यापकों से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य निर्माता है और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विद्यार्थी जीवन में अहम् रोल है। इससे विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ-साथ आपसी भाईचारे का समावेश भी होता है।
इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया, पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण संघ घनश्याम शर्मा, निदेशक एचपीसीए संजय शर्मा, विशाल शर्मा, पूर्व विधायक संजय चौधरी, उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खिलाड़ियों के अविभावक तथा बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।
स्पोर्ट्स रीजनल
खेलों में हैं आगे बढ़ने के बेहतर अवसर: अनुराग ठाकुर