'मरजावां' के गाने 'तुम ही आना' को मिल रही तारीफें
यूट्यूब पर मिले सात करोड़ से ज्यादा व्यूज
बालीवुड फिल्म 'मरजावां' के गाने 'तुम ही आना' के लिए तारीफें बटोर रही हैं। यह फिल्म संगीतकार पायल देव अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत है। इस फिल्म के गाने को पहले ही यूट्यूब पर सात करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और संगीत निर्देशक जो कि गायिका भी हैं, का कहना है कि कला के लिए सफलता का कोई फार्मूला नहीं होता है। पायल ने कहा, "दुनियाभर से इतना प्यार मिलना जादुई अहसास है। फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में मेरे पहले कंपोजिशन 'दिल जानिए' की तुलना में इसने शानदार किया है। 'तुम ही आना' फिल्म 'मरजावां' का थीम सॉन्ग है। हम इस मधुर धुन वाले गीचत के लिए काफी सराहना पा रहे हैं।" पायल कड़ी मेहनत करने और अपना सवश्रेष्ठ देने और समय के साथ खुद को ढालने में यकीन रखती हैं। मालूम हो कि बतौर गायिका पायल ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में गाने 'द जवानी सॉन्ग', 'भरे बाजार' ('नमस्ते इंग्लैंड')और 'यू करके' (आगामी फिल्म 'दबंग 3' का गाना) को रिकॉर्ड किया है। पायल ने बतौर संगीतकार 'खानदानी शफाखाना' से आगाज किया लेकिन 'तुम ही आना' ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
'मरजावां' के गाने 'तुम ही आना' को मिल रही तारीफें