डेविस कप टेनिस क्वालीफायर में भारत को शुरुआती झटका लगा है। इटली के आंद्रियास सेप्पी ने पहले ही मुकाबले में भारत के रामकुमार रामनाथन को सीधे सेटों में हराकर इटली को 1-0 की बढत दिला दी। सेप्पी ने धीमी शुरुआत के बाद करीब एक घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले को 6-4, 6-2 से जीत लिया।
रामनाथन ने आठ ऐस लगाए पर कमजोर रिटर्न से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। वह पहले सेट में दो ब्रेक अंक भी नहीं भुना सके पर सेप्पी ने पांच ब्रेक अंक लेकर पहला सेट 41 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। इटली ने सेप्पी को मार्सो सेचिनातो की जगह अपना नंबर एक खिलाड़ी घोषित किया जिसे उन्होंने जीत के साथ ही सही साबित किया।
स्पोर्ट्स
डेविस कप क्वालीफायर में हारे रामकुमार