YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड स्पोर्ट्स

अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी-20 श्रंखला जीती 

अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी-20 श्रंखला जीती 

अफगानिस्‍तान ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी-20 श्रंखला जीती 
अफगानिस्‍तान ने टी-20 क्रिकेट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्‍टइंडीज को 29 रन से हराकर तीन मैचों की श्रंखला 2-1 से जीत ली है। यहां इकाना स्‍टेडियम में अफगानिस्तान ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और गुरबाज की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी की सहायता से 156 रन बनाये। गुरबाज ने 52 गेंदों पर 79 रन बनाये। इसके बाद अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज को निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 127 रन पर ही समेट दिया। एकदिवसीय सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगान टीम पहला टी-20 मैच भी हार गयी थी, मगर उसने जोरदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज जीत ली है। अफगानिस्‍तान के ऑल राउंडर करीम जनात को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवार्ड मिला। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे लेंडल सिमंस तीसरे ओवर में स्पिनर मुजीब उर्रहमान की गेंद पर बोल्‍ड हो गये। वह 11 गेंदों पर सिर्फ सात रन बना सके। स्‍कोर में अभी तीन ही रन जुड़े थे कि ब्रैंडन किंग भी केवल एक रन बनाकर मध्‍यम तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर बोल्‍ड हो गये। आठवें ओवर में पिछले मैच के हीरो करीम जनात ने लेविस 16 को पगबाधा आउट कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलायी। तेजी से रन बनाने के दबाव में 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शिमरॉन हेटमेयर को 11 रनों पर अफगान कप्‍तान राशिद खान ने आउट किया। होप और कप्‍तान काइरन पोलार्ड भी टीम को बचा नहीं पाये। 
वेस्‍टइंडीज को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिये 46 रन बनाने थे। पोलार्ड 18वें ओवर में कैच हो गये। उन्‍होंने 11 गेंदों में 11 रन बनाये। 19वें ओवर की पहली गेंद पर नईब ने होप 52 को असगर अफगान के हाथों कैच आउट कराकर विंडीज की सभी उम्‍मीदें तोड़ दीं। मैच के आखिरी ओवर में हक ने जेसन होल्‍डर 06 को पेवेलियन भेजगर अपना तीसरा विकेट लिया। अफगानिस्‍तान की तरफ से हक ने तीन विकेट लिये। जबकि एक-एक विकेट मुजीब उर्रहमान, जनात, नईब और राशिद के खाते में गया।


 

Related Posts