दिल्ली में प्रदूषित पानी पर हर्षवर्धन और केजरीवाल में ट्विटर वार
दिल्ली में प्रदूषित हवा के बाद अब पानी भी प्रदूषण की चपेट में है। भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस) की रिपोर्ट में दिल्ली की 11 जगहों से पाइप से आने वाले पानी के नमूने लिए गए जिनमें ज्यादातर नमूने मानकों को पूरा करने में असफल रहे। अब बीआईएस की इस रिपोर्ट पर सियासित बढ़ गई है। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दावा किया कि फ्री पानी के नाम पर अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को जहर पिला रहे हैं। देश के 20 शहरों को पानी पर हुए सर्वे में दिल्ली का पानी सबसे ज्यादा जहरीला पाया गया। ट्वीट में दावा किया कि विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को साफ पानी तक मुहैया कराने में नाकाम रही है। इस ट्वीट के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर आप तो डॉक्टर हैं। आप जानते हैं कि ये रिपोर्ट झूठी है, राजनीति से प्रेरित है। आप जैसे व्यक्ति को गंदी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा का दावा है कि दिल्ली सरकार मुफ्त पानी के नाम पर जहरीला पानी दिल्ली के लोगों को पिला रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग देखने को मिली।
रीजनल
दिल्ली में प्रदूषित पानी पर हर्षवर्धन और केजरीवाल में ट्विटर वार