YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

रेलवे में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

रेलवे में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छे अवसर हैं। रेलवे ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। रेल कोच फैक्ट्री आरआरसी ने अपरेंटिस के 223 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख  23 मार्च है। इसके अलावा नोर्थेर्न रेलवे में फैसिलिटेटर के 275 पदों पर भर्ती होनी है। इन सभी पदों पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने वाला है।
आरआरबी  और आरआरसी में भारी अवसर 
आरआरबी पैरा -मेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी - 30,000 पद
आरआरसी लेवल 1 - 1 लाख पद
आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 फरवरी आज अंतिम दिन 
परीक्षा फीस
जनरल- 500 रुपये
एससी, एसटी, महिला- 250 रुपये
रेल कोच फैक्ट्री आरआरसी नौकरियां 
पद का नाम: अपरेंटिस
योग्यता: 10वीं, आईटीआई
कुल पदों की संख्या: 223
अनुभव: फ्रेशर
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 23/03/2019
नोर्थेर्न रेलवे नौकरियां 2019
पद का नाम: फैसिलिटेटर
योग्यता: 10वीं, 12वीं
कुल पदों की संख्या: 275
अनुभव: 15 - 20 वर्ष
नौकरी करने का स्थान: नई दिल्ली,गुडगाँव,गाज़ियाबाद,नोएडा,सोनीपत,बल्लभगढ़
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/02/2019

यूपी बिजली विभाग में करें आवेदन 
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट और कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। 
पद का नाम- भर्ती में जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के लिए 47, केमिस्ट ग्रेड-2 के लिए 27, असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 26, ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग के लिए 17 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का वेतन 44900 रुपये प्रति महीना से 27200 रुपये रहेगा। 
योग्यता
जूनियर इंजीनियर ट्रेनी- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल डिप्लोमा
केमिस्ट ग्रेड-2- केमेस्ट्री में एमएससी
असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएशन
ऑफिस असिस्टेंट-3 अकाउंटिंग- कॉमर्स में डिग्री
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन फीस
आवेदन करने की शुरुआत 21 फरवरी 2019 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2019 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन सीबीटी और स्किल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Related Posts